सलमा हयाक को बढ़ती उम्र का डर
लंदन : हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सलमा हयाक का कहना है कि उन्हें बढती उम्र का डर सताता था और 50 की होने के ख्याल से ही वह सिहर उठती थीं. उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं कई महिलाओं को बढ़ती उम्र का डर सताता है. डेली मिरर की खबर के मुताबिक जल्दी ही 49 […]
लंदन : हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सलमा हयाक का कहना है कि उन्हें बढती उम्र का डर सताता था और 50 की होने के ख्याल से ही वह सिहर उठती थीं. उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं कई महिलाओं को बढ़ती उम्र का डर सताता है.
डेली मिरर की खबर के मुताबिक जल्दी ही 49 वर्ष की होने वाली ‘एवरली’ की अभिनेत्री सलमा ने कहा कि किसी ने उनसे कहा था कि 35 साल की उम्र के बाद उनका करियर आगे नहीं बढेगा. उन्होंने कहा कि कई पीढियों तक महिलाओं को बढती उम्र का डर सताता था. लेकिन उन्हें लगता है कि 50 की उम्र में भी महिलाएं सक्रिय रह सकती हैं.
सलमा ने कहा, ‘ पूर्व में मैं यह सोचने का प्रयास करती थी कि अपने जीवन के इस पडाव में मैं कैसी दिखूंगी और मेरी जिंदगी कैसी होगी. मैं कांप उठती थी. मैं अपने आप को बूढा देखती थी लेकिन इसके बावजूद मैं सोचती हूं कि मैं अब भी ठीक दिखती हूं और मैं इसे लेकर सहज हूं.’
उनका मानना है कि वह अभी खूबसूरत रह सकती हैं भले ही उनकी उम्र 50 होने वाली हो.