एड शिरान ने एक साल में कमाये 13 लाख पाउंड
ब्रिटिश कंपनीज हाउस के दस्तावेजों के अनुसार गायक एड शिरान ने पिछले साल 1,66,000 पाउंड के लाभ समेत कुल 13 लाख पाउंड की कमायी की. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ‘‘दि ए टीम’ और ‘लेगो हाउस’ जैसे गीतों से 2011 में प्रसिद्ध हुए 22 वर्षीय गायक ने कथित रुप से 2011 के बाद से […]
ब्रिटिश कंपनीज हाउस के दस्तावेजों के अनुसार गायक एड शिरान ने पिछले साल 1,66,000 पाउंड के लाभ समेत कुल 13 लाख पाउंड की कमायी की.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ‘‘दि ए टीम’ और ‘लेगो हाउस’ जैसे गीतों से 2011 में प्रसिद्ध हुए 22 वर्षीय गायक ने कथित रुप से 2011 के बाद से अपने व्यवसाय एड शिरीन लिमिटेड से 23 लाख पाउंड से अधिक की कमायी की. एक सूत्र ने बताया, ‘‘एड बहुत मेहनती हैं. अपने पहले हिट गाने के बाद से उन्होंने अपने 24 घंटे अपने काम के नाम ही कर दिए. उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं है क्योंकि या तो वह टूर पर होते हैं, या अपने अगले एलबम के लिए गाने लिख रहे होते हैं या फिर संगीत ट्रैक की रचना कर रहे होते हैं. इस वजह से वह इतना धन कमा रहे हैं.’’