अब अभिनय नहीं करेंगी मिली सायरस

हॉलीवुड की अभिनेत्री मिली सायरस अब अपने गायन करियर पर ध्यान केन्द्रित करना चाहती हैं इसलिए अभिनय करने का उनका कोई इरादा नहीं हैं.एमटीवी के वीएमए कार्यक्रम और सैटरडे नाइट लाइव शो में अपने प्रदर्शन को लेकर विवादों में रही ‘हन्ना मोन्टाना’ स्टार ने बताया कि उनका अब अभिनय की ओर लौटने का कोई इरादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 11:12 AM

हॉलीवुड की अभिनेत्री मिली सायरस अब अपने गायन करियर पर ध्यान केन्द्रित करना चाहती हैं इसलिए अभिनय करने का उनका कोई इरादा नहीं हैं.एमटीवी के वीएमए कार्यक्रम और सैटरडे नाइट लाइव शो में अपने प्रदर्शन को लेकर विवादों में रही ‘हन्ना मोन्टाना’ स्टार ने बताया कि उनका अब अभिनय की ओर लौटने का कोई इरादा नहीं है.

‘एमटीवी’ज माइली : द मूवमेंट’ के विस्तारित संस्करण के दौरान गायिका ने बताया कि टीवी और फिल्मों में काम करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह पूरी तरह अपने गायन करियर पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं.

20 वर्षीय सायरस को लगता है कि ‘‘बैंगजर्’’ ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

Next Article

Exit mobile version