‘स्मफ्र्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म की रिलीज की तारीख 24 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त 2015 कर दी गई है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, शुरु में स्मफ्र्स श्रृंखला की तीसरी फिल्म को 24 जुलाई को रिलीज करने की योजना थी. सोनी पिक्चर्स ने फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा कर 14 अगस्त 2015 कर दी है.
इस फिल्म में नीले रंग के मनुष्यों के समान दिखने वाले चरित्रों को दिखाया गया है. नई फिल्म में मूल कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा.