रहस्‍य और रोमांच से भरी जेम्स बॉन्ड की ”स्पेक्टर” का ट्रेलर रिलीज, VIDEO

रोमांच और रहस्‍य से भरा जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म ‘स्पेक्टर’ का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज हो चुका है. फिल्म 26 अक्टूबर को ब्रिटेन में रिलीज होगी. आपको बता दें कि डेनियल क्रेग इस फिल्म में चौथी बार ‘जेम्स बॉन्ड’ बने हैं. जेम्स बॉन्ड के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. खबरों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 11:37 AM

रोमांच और रहस्‍य से भरा जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म ‘स्पेक्टर’ का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज हो चुका है. फिल्म 26 अक्टूबर को ब्रिटेन में रिलीज होगी. आपको बता दें कि डेनियल क्रेग इस फिल्म में चौथी बार ‘जेम्स बॉन्ड’ बने हैं. जेम्स बॉन्ड के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है.

खबरों के अनुसार फिल्‍म यूएस में आगामी 6 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्‍म के ट्रेलर में दर्शकों के लिए काफी कुछ परोसा गया है. दर्शकों ने ट्रेलर को अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. ट्रेलर पूरी तरह से दर्शकों को रोमांचित कर रहा है. इस ट्रेलर को देखकर दर्शक बेसब्री से फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म में क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज और ली सेडॉक्स ने मुख्‍य भूमिका निप भाई है. फिल्‍म में 50 वर्षीय मोनिका बेलूची बॉन्‍ड गर्ल बनी है. इनके अलावा फिल्‍म में नेओमी हैरिस, राल्फ फीन्स, डेव बटिस्टा और एंड्रयू स्कॉट जैसे कलाकार शामिल है.

Next Article

Exit mobile version