एवा मेंडिस ने रयान गॉसलिंग के कुत्ते को पहनाए अपने डिजाइन किए गए कपडे
लॉस एंजिलिस : अमेरिका की प्रसिद्ध अभिनेत्री और डिजायनर एवा मेंडिस ने अपने पति रयान गॉसलिन के कुत्ते को अपनी डिजाइन की गयी ड्रेस पहनाकर देखी. मेंडिस ने अपने परिधानों को हाल ही में न्यूयार्क एंड कंपनी के लिए डिजाइन करना शुरु किया है. यूएस वीकली की खबर के अनुसार, फिल्म ‘‘ट्रेनिंग डे’’ के 41 […]
लॉस एंजिलिस : अमेरिका की प्रसिद्ध अभिनेत्री और डिजायनर एवा मेंडिस ने अपने पति रयान गॉसलिन के कुत्ते को अपनी डिजाइन की गयी ड्रेस पहनाकर देखी. मेंडिस ने अपने परिधानों को हाल ही में न्यूयार्क एंड कंपनी के लिए डिजाइन करना शुरु किया है.
यूएस वीकली की खबर के अनुसार, फिल्म ‘‘ट्रेनिंग डे’’ के 41 वर्षीय स्टार ने इंस्टाग्राम पर सिल्क ड्रेस से लिपटे कुत्ते की तस्वीर पोस्ट की जो कि अलग अलग तरह के जूतों से घिरा है. उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे नये ड्रेस एवा मेंडिस न्यूयार्क सिटी.न्यूयार्क एंड कंपनी के परिधान स्टोर में उपलब्ध है. यह है मेरा पहला ग्राहक। वह भूरे जूते और बरगंडी में फर्क नही कर सकता। आप क्या सोचते हैं.’’