हॉलीवुड में लैंगिक भेदभाव है घटिया : टैटियाना मैसलेनी

लॉस एंजिलिस : ‘ऑर्फन ब्लैक’ की स्टार टैटियाना मैसलेनी को लगता है कि लैंगिक भेदभाव हॉलीवुड में कुछ इस कदर रचा-बसा हुआ है कि कोई अभिनेत्री इससे बच ही नहीं पाई. पीपल मैगजीन की खबर के अनुसार एमी पुरस्कारों के लिए नामित हो चुकी इस 29 वर्षीय स्टार ने कहा कि फिल्म उद्योग में लैंगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 3:41 PM

लॉस एंजिलिस : ‘ऑर्फन ब्लैक’ की स्टार टैटियाना मैसलेनी को लगता है कि लैंगिक भेदभाव हॉलीवुड में कुछ इस कदर रचा-बसा हुआ है कि कोई अभिनेत्री इससे बच ही नहीं पाई. पीपल मैगजीन की खबर के अनुसार एमी पुरस्कारों के लिए नामित हो चुकी इस 29 वर्षीय स्टार ने कहा कि फिल्म उद्योग में लैंगिक भेदभाव ‘घटिया’ है.

उन्होंने कहा, ‘ मुझे नहीं लगता कि इस उद्योग में कोई भी महिला ऐसी हो, जिसे लैंगिक भेदभाव का सामना न करना पडा हो. हमें कई रुपों में इसका सामना करना पडा. कई बार तो आप कह भी नहीं सकते कि ऐसा हो रहा है क्योंकि जिस तरह से चीजें निर्धारित हैं, यह उनमें गहराई से समाया हुआ है.’

‘यह कभी खत्म नहीं होता. जैसे कि एक दृश्य में मुझे छोटा सा परिधान पहनवाया जाता है, जिसमें मेरा पेट दिखता हो. इस दृश्य में मुझे परिवार के एक सदस्य की मौत पर शोक मनाना है. उस समय कुछ ऐसा कहा जाना कि ‘उसकी नाभि जरुर दिखनी चाहिये’ यह बेहद घटिया है. बेहद घटिया.’

Next Article

Exit mobile version