लंदन : ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकीं अभिनेत्री एनी हैथवे ने खुलासा किया है कि वह अक्सर अपनी फिल्मों के सेट पर रोने लगती हैं. हालांकि उन्हें नहीं लगता कि यह बडी बात है.
32 वर्षीया अभिनेत्री ने एक पत्रिका के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘द इंटर्न’ को लेकर एक साक्षात्कार के दौरान अपने भावुक स्वभाव के बारे में बाचतीच की. इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में हैथवे ने फैशन आधारित ई-कॉमर्स कंपनी की संस्थापक और सीईओ के चरित्र को जीवंत किया है.
हैथवे ने कहा ‘मुझे लगता है कि अभिनय के दौरान किरदार को हमारे उपर हावी हो जाना चाहिए. फिर इसके बाद चाहे आंसू ही क्यों न निकल जाएं. आखिरकार हम कलाकार हैं. कई बार किरदार हमारे इतने करीब हो जाते हैं कि हमारी आंखें छलक पडती हैं. यह बडी बात नहीं है.’
i