कान्ये वेस्ट ने किम करदाशियां को अपना कलेक्शन लाने को कहा
लंदन : पता चला है कि रैपर कान्ये वेस्ट ने अपनी सोशलाइट गर्लफ्रेंड किम करदाशियां से अपना फैशन लाइन शुरु करने की गुजारिश की है.‘स्ट्रांगर’ जैसे मशहूर गाने देने वाले कान्ये वेस्ट और करदाशियां की एक बेटी नॉर्थ है. ‘कांटैक्टम्यूजिक’ की खबर के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वेस्ट ने गायिका और फैशन डिजाइनर […]
लंदन : पता चला है कि रैपर कान्ये वेस्ट ने अपनी सोशलाइट गर्लफ्रेंड किम करदाशियां से अपना फैशन लाइन शुरु करने की गुजारिश की है.‘स्ट्रांगर’ जैसे मशहूर गाने देने वाले कान्ये वेस्ट और करदाशियां की एक बेटी नॉर्थ है.
‘कांटैक्टम्यूजिक’ की खबर के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वेस्ट ने गायिका और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम से प्रेरणा लेकर किम करदाशियां को अपनी फैशन लाइन शुरु करने को कहा है.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘कान्ये के मुताबिक, किम बहुत ही प्रतिभावान हैं और वह चाहते हैं कि विक्टोरिया की तरह किम का भी अपना कलेक्शन हो.’’