टीवी स्टार रेयान थॉमस हुए दिवालिया
ब्रिटिश टीवी कार्यक्रम ‘कोरोनेशन स्टरीट’ के अभिनेता रेयान थॉमस अब दिवालिया घोषित कर दिए गए हैं.थॉमस हर साल अनुमानित तौर पर 90,000 पाउंड की कमाई करते हैं लेकिन पार्टियों और शराब पर बड़ी रकम लुटाने एवं कर अदाएगी में असफल रहने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते खुद को दिवालिया घोषित करने की मांग की थी. […]
ब्रिटिश टीवी कार्यक्रम ‘कोरोनेशन स्टरीट’ के अभिनेता रेयान थॉमस अब दिवालिया घोषित कर दिए गए हैं.थॉमस हर साल अनुमानित तौर पर 90,000 पाउंड की कमाई करते हैं लेकिन पार्टियों और शराब पर बड़ी रकम लुटाने एवं कर अदाएगी में असफल रहने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते खुद को दिवालिया घोषित करने की मांग की थी.
ऐसा माना जा रहा है कि राजस्व और सीमा शुल्क अधिकारियों ने बकाया करों पर असहमति के बाद थॉमस को अदालत में ले जाने का फैसला किया लेकिन करों का भुगतान करने में अक्षम रहने के बाद एक न्यायाधीश ने 4 अक्तूबर को थॉमस के दिवालिया होने की पुष्टि कर दी.