मेरी बाहों में मरना चाहते हैं मेरे पति : सेलीन डियोन

लॉस एंजिलिस: सेलीन डियोन के पति रेने ऐंजेलिल्स की इच्छा है कि वह अपनी पत्नी की बाहों में अपनी आखिरी सांस लें और इसलिए उन्होंने अपने पति को वादा किया है कि जीवन के किसी भी मोड पर अगर वह वाकई में बीमार पडते हैं तो वह सबकुछ छोडकर उनके पास भागी चली आएंगी. पीपुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 3:55 PM

लॉस एंजिलिस: सेलीन डियोन के पति रेने ऐंजेलिल्स की इच्छा है कि वह अपनी पत्नी की बाहों में अपनी आखिरी सांस लें और इसलिए उन्होंने अपने पति को वादा किया है कि जीवन के किसी भी मोड पर अगर वह वाकई में बीमार पडते हैं तो वह सबकुछ छोडकर उनके पास भागी चली आएंगी.

पीपुल मैगजीन के अनुसार, 47 वर्षीय गायिका एक साल के अंतराल के बाद अपने लास वेगास स्थित सीसर्स पैलेस आवास पर फिर से रहने के लिए आएंगी.
गायिका ने कहा, पहले मैं यहां रहना नहीं चाहती थी, मुझे इसकी जरुरत नहीं थी. मुझे गलत मत समझिएगा, मैं लोगों के लिए गाना पसंद करती हूं, लेकिन मेरी भी प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा, मेरी सबसे बडी प्राथमिकता मेरे पति को यह बताना है कि हमलोग ठीक हैं. मैं अपने बच्चों का ख्याल रख सकती हूं और आप दूसरी दुनिया से हमें देख सकते हैं .एंजेली :73: तीन बार कैंसर से जंग जीत चुके हैं और अभी वह लास वेगास स्थित घर पर रह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version