रिहाना ने बारबाडोस में खरीदा दो करोड़ 20 लाख डॉलर का विला
गायिका रिहाना ने बारबाडोस में 2 करोड़ 20 लाख डॉलर का विला खरीदा है, ताकि वह अपने परिवार के साथ और अधिक समय गुजार सकें. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार फिलहाल 25 वर्षीय रिहाना अपने डायमंड वल्र्ड टूर पर हैं. उन्होंने वन सैंडी लेन में विला खरीदा है जहां सिमोन कावेल का भी घर है. एक […]
गायिका रिहाना ने बारबाडोस में 2 करोड़ 20 लाख डॉलर का विला खरीदा है, ताकि वह अपने परिवार के साथ और अधिक समय गुजार सकें.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार फिलहाल 25 वर्षीय रिहाना अपने डायमंड वल्र्ड टूर पर हैं. उन्होंने वन सैंडी लेन में विला खरीदा है जहां सिमोन कावेल का भी घर है. एक सूत्र ने बताया कि रिहाना बारबाडोस में अपनी मां मोनिका ब्रैथवेट तथा दादा लियोनेल ब्रैथवेट के साथ और अधिक समय गुजारना चाहती हैं. वह न्यूयॉर्क में भी एक घर खरीदने की योजना बना रही हैं.