नैंसी को रिझाने के लिए गाना सुनाते थे पॉल मैक्कार्टनी
पॉल मैक्कार्टनी ने जब नैंसी शेवेल के साथ डेटिंग शुरु की तो उन्होंने नैंसी को रिझाने के लिए अपने ताजा एलबम ‘न्यू’ के गीत सुनाए थे. दोनों अब पति-पत्नी हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, बीटल्स के जाने माने संगीतकार ने अपने हालिया एलबम के लिए ये गीत तब लिखे थे जब उन्होंने पहली […]
पॉल मैक्कार्टनी ने जब नैंसी शेवेल के साथ डेटिंग शुरु की तो उन्होंने नैंसी को रिझाने के लिए अपने ताजा एलबम ‘न्यू’ के गीत सुनाए थे. दोनों अब पति-पत्नी हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, बीटल्स के जाने माने संगीतकार ने अपने हालिया एलबम के लिए ये गीत तब लिखे थे जब उन्होंने पहली बार वर्ष 2007 में अमेरिकी व्यवसायी महिला के साथ डेटिंग शुरु की थी. वह अक्सर फोन पर नैंसी को अपने गीत सुनाया करते थे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इन गीतों को लिखना कुछ साल पहले ही शुरु किया था. मैं अक्सर उन्हें(नैंसी को )हर सुबह इन गीतों के जरिए जगाता था क्योंकि तब वह न्यूयार्क में थीं और समय के अंतर की वजह से मुझेगीत लिखने का मौका मिल जाता था.’’दोनों की शादी 2011 में हुई थी.