डेविड और विक्टोरिया बेकहम कर रहे हैं नीलामी
फुटबॉल खिलाड़ी डेविड और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम 12 एकड़ में फैले अपने ‘बेकिंघम पैलेस’ में एक धर्मार्थ नीलामी का आयोजन कर रहे हैं.डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, धर्मार्थ कार्य के लिए इस दंपती की योजना अपने कुछ बेशकीमती सामान को नीलाम करने की है. दोनों अपने रसोईघर की चीजों, घरेलू सामान, डिजाइनर कपड़ों […]
फुटबॉल खिलाड़ी डेविड और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम 12 एकड़ में फैले अपने ‘बेकिंघम पैलेस’ में एक धर्मार्थ नीलामी का आयोजन कर रहे हैं.डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, धर्मार्थ कार्य के लिए इस दंपती की योजना अपने कुछ बेशकीमती सामान को नीलाम करने की है.
दोनों अपने रसोईघर की चीजों, घरेलू सामान, डिजाइनर कपड़ों और स्वर्ण निर्मित अपने उन प्रसिद्ध मुकुटों की नीलामी करेंगे जो 1999 में उनकी शादी के दौरान आकर्षण का केंद्र थे.