जोली हैं आधुनिक युग की सबसे खूबसूरत महिला : टेरी ओ’नील
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर टेरी ओ’नील की मानें तो हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली ही आधुनिक युग की एकमात्र ऐसी सुंदरी हैं जो पर्दे की महानायिकाओं मर्लिन मुनरो और एवा गार्डनर से प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं.ब्रिटिश फोटोग्राफर ने अपने सफल करियर के दौरान विश्व की कई जानी मानी सुंदरियों की तस्वीरें खींची हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के […]
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर टेरी ओ’नील की मानें तो हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली ही आधुनिक युग की एकमात्र ऐसी सुंदरी हैं जो पर्दे की महानायिकाओं मर्लिन मुनरो और एवा गार्डनर से प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं.ब्रिटिश फोटोग्राफर ने अपने सफल करियर के दौरान विश्व की कई जानी मानी सुंदरियों की तस्वीरें खींची हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, उनके मुताबिक आज के समय में एक सुंदरी ऐसी है जो अन्य से काफी उपर है और वो हैं – ‘‘टॉम्ब रेडर’’ की सुंदरी जोली.
ओ’नील ने कहा, ‘‘एवा गार्डनर, लाना टर्नर, मर्लिन मुनरो ये सभी बेहद मोहक और गजब की सुंदर थीं और आज के समय में जोली ही एकमात्र सुंदरी हैं जो इनकी कड़ी में शामिल हो सकती हैं. वह वाकई में बेहद मोहक और खूबसूरत महिला हैं.’’