वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड में 2017 में दिखेगी अवतार की झलक
वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड में वर्ष 2017 से अवतार पर आधारिक एक विशेष आकर्षण खुलेगा.डिजीटल स्पाई की खबर के अनुसार, जेम्स कैमरुन की थ्री डी ब्लॉकबस्टर पर आधारित इस आकर्षण की विस्तृत जानकारी डी 23 एक्सपो जापान में उजागर की गई. वाल्ट डिज्नी की कल्पनाएं और कैमरुन के साथ मिलकर काम करने से पंडोरा के जीवन […]
वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड में वर्ष 2017 से अवतार पर आधारिक एक विशेष आकर्षण खुलेगा.डिजीटल स्पाई की खबर के अनुसार, जेम्स कैमरुन की थ्री डी ब्लॉकबस्टर पर आधारित इस आकर्षण की विस्तृत जानकारी डी 23 एक्सपो जापान में उजागर की गई.
वाल्ट डिज्नी की कल्पनाएं और कैमरुन के साथ मिलकर काम करने से पंडोरा के जीवन में ‘तैरते पर्वत, जैवप्रकाशीय वर्षा वन और उंची उड़ने वाली चुडैलें दिखाई जाएंगी.’डिज्नी की ओर से जारी तस्वीरों में अवतार का एक विशेष जीवन वृक्ष :टरी ऑफ लाइफ: भी प्रदर्शित किया गया. इस तरह के नए परिवर्तन से डिज्नी के एनीमल किंगडम को विस्तार दिया जा रहा है.