पामेला के पूर्व पति को पसंद नहीं करता था उनका पालतू कुत्‍ता, की आत्‍महत्‍या!

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन का मानना है कि उनके पालतू कुत्‍ते जो जो की मौत नहीं हुई है बल्कि जो जो ने आत्‍महत्‍या की है. वहीं पामेला ने इस बात का खुलासा किया है कि जो जो उनके पूर्व पति रिक सोलोमोन को पसंद नहीं करता था जिस कारण उसने आत्‍महत्‍या कर ली. अंग्रेजी अखबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 4:49 PM

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन का मानना है कि उनके पालतू कुत्‍ते जो जो की मौत नहीं हुई है बल्कि जो जो ने आत्‍महत्‍या की है. वहीं पामेला ने इस बात का खुलासा किया है कि जो जो उनके पूर्व पति रिक सोलोमोन को पसंद नहीं करता था जिस कारण उसने आत्‍महत्‍या कर ली.

अंग्रेजी अखबार फीमेल फर्स्‍ट डॉट कॉ डॉट यूके में छपी खबर के मुताबिक पामेला के पालतू कुत्‍ते जो जो की कुछ महीने पहले ही मौत हुई थी. इसके लिए पामेला ने अपने पति रिक को जिम्‍मेदार ठहराया है. आपको बता दें कि रिक और पामेला का तलाक हो चुका है.

पामेला ने ‘द संडे टाइम्‍स’ से की गई बातचीत में कहा कि,’ मेरे पालतू कुत्‍ते की मौत को ज्‍यादा समय नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि उसने आत्‍महत्‍या की है. वो मेरे पहले पति रिक को पसंद नहीं करता था. एक दिन जो जो ने मेरी तरफ देखा मुझे ऐसा लगा जैसे वो कह रहा हो कि मैं नहीं जानता तुम यहां क्‍या कर रही हो लेकिन मैं यहां अब और नहीं रह सकता. मैं जा रहा हूं.’

Next Article

Exit mobile version