ट्रैविस स्कॉट के साथ डेटिंग की खबरों को रिहाना ने किया खारिज
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड गायिका रिहाना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ डेटिंग करने संबंधी अफवाहों को खारिज कर दिया है. एस शोबिज की खबर के मुताबिक, ‘अम्ब्रेला’ की गायिका ने घोषणा की है कि वह अभी भी अकेली हैं. रिहाना ने पोस्ट में लिखा है, ‘ओ माई गॉड, आप […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड गायिका रिहाना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ डेटिंग करने संबंधी अफवाहों को खारिज कर दिया है. एस शोबिज की खबर के मुताबिक, ‘अम्ब्रेला’ की गायिका ने घोषणा की है कि वह अभी भी अकेली हैं.
रिहाना ने पोस्ट में लिखा है, ‘ओ माई गॉड, आप अभी तक अकेली क्यों हैं? तस्वीर के साथ 27 वर्षीय रिहाना ने चंद लाइन भी लिखी हैं. पार्टी के बाद न्यूयार्क फैशन वीक में 23 वर्षीय रैपर के साथ रिहाना को देखे जाने के बाद उनकी डेटिंग को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था.