जॉन हैम ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का एमी पुरस्कार
लॉस एंजिलिस : जॉन हैम ने ‘मैड मैन’ में डॉन ड्रैपर की भूमिका निभाकर आखिकार 2015 के एमी अवार्ड्स समारोह में ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया. आठ साल की मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली है. एंटरटेनमेंट वीकली के अनुसार 44 वर्षीय अभिनेता को आठ बार लगातार नामांकन मिला और […]
लॉस एंजिलिस : जॉन हैम ने ‘मैड मैन’ में डॉन ड्रैपर की भूमिका निभाकर आखिकार 2015 के एमी अवार्ड्स समारोह में ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया. आठ साल की मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली है.
एंटरटेनमेंट वीकली के अनुसार 44 वर्षीय अभिनेता को आठ बार लगातार नामांकन मिला और अब जाकर पुरस्कार उनकी झोली में आ गया. उन्होंने कहा कि शो की कास्ट, क्रू और लेखकों के बिना यह संभव नहीं था. इस मौके पर उन्होंने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड जेनिफर वेस्टफेल्ट का भी शुक्रिया अदा किया जिससे वह 18 साल के बाद हाल में अलग हो गए थे.