गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोहों की मेजबानी करेंगी टीना फे और एमी पोहलर

हॉलीवुड अभिनेत्री टीना फे और एमी पोहलर अगले दो साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोहों की मेजबानी करेंगी. आयोजकों ने दोनों के साथ इसके लिए करार किया है.गौरतलब है कि दोनों अभिनेत्रियों ने इस साल भी गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह की मेजबानी की थी. दोनों अभिनेत्रियों की मेजबानी को काफी सराहा गया. सीएनएन ऑनलाइन की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 10:59 AM

हॉलीवुड अभिनेत्री टीना फे और एमी पोहलर अगले दो साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोहों की मेजबानी करेंगी. आयोजकों ने दोनों के साथ इसके लिए करार किया है.गौरतलब है कि दोनों अभिनेत्रियों ने इस साल भी गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह की मेजबानी की थी. दोनों अभिनेत्रियों की मेजबानी को काफी सराहा गया.

सीएनएन ऑनलाइन की खबर के अनुसार पिछले छह सालों में इस बार के समारोह को सबसे अधिक दर्शकों ने देखा. पिछले नौ सालों में इसकी रेटिंग दूसरी सर्वाधिक थी. इस साल फे और पोहलर की मेजबानी को मिली लोकप्रियता को इसका महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version