अपने गीतों से मैरी जे ब्लीज को मिलता है सुकून
गायिका मैरी जे ब्लीज का कहना है कि उन्हें अपने गीतों को सुनकर सुकून मिलता है और ये उनके लिए किसी उपचार विधि की तरह है.ई-ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 42 वर्षीय ‘नो मोर ड्रामा’ से चर्चित गायिका को मादक पदार्थों और शराब के सेवन से छुटकारा पाने के लिए जबर्दस्त तरीके से जूझना पड़ा. […]
गायिका मैरी जे ब्लीज का कहना है कि उन्हें अपने गीतों को सुनकर सुकून मिलता है और ये उनके लिए किसी उपचार विधि की तरह है.ई-ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 42 वर्षीय ‘नो मोर ड्रामा’ से चर्चित गायिका को मादक पदार्थों और शराब के सेवन से छुटकारा पाने के लिए जबर्दस्त तरीके से जूझना पड़ा. लेकिन अब वे इनसे पूरी तरह से मुक्त हैं. उन्हें संगीत सुनकर आनंद मिलता है.
ब्लीज ने कहा, ‘‘ये चौंकाने वाला है क्योंकि मैं प्राय: ऐसा नहीं करती, लेकिन मैंने अपने बहुत सारे गीतों को सुना. इनमें से एक गीत ‘कीप योर हेड’ को मैंने तब लिखा था जब मैं शराब और मादक पदार्थों का नशा किया करती थी.’’