फिल्म सेट पर घायल हुए माइकल बे
न्यूयॉर्क : हॉलीवुड के फिल्म निर्देशक माइकल बे पर हांगकांग में उनकी नवीनतम फिल्म ट्रांसफॉर्मर के सेट पर हमला हुआ. न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर के मुताबिक, फिल्म ट्रांसफॉर्मर: ऐज ऑफ इक्सटिंक्शन की शूटिंग कर रहे बे पर दो भाइयों ने हमला कर दिया, जिसमें उनके चेहरे के दाए हिस्से में चोट आयी है. इन […]
न्यूयॉर्क : हॉलीवुड के फिल्म निर्देशक माइकल बे पर हांगकांग में उनकी नवीनतम फिल्म ट्रांसफॉर्मर के सेट पर हमला हुआ. न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर के मुताबिक, फिल्म ट्रांसफॉर्मर: ऐज ऑफ इक्सटिंक्शन की शूटिंग कर रहे बे पर दो भाइयों ने हमला कर दिया, जिसमें उनके चेहरे के दाए हिस्से में चोट आयी है.
इन दोनों भाइयों ने फिल्म निर्देशक से 12,900 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन दोनों ने पैसों की मांग क्यों की थी, लेकिन जब बे ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उनमें से एक ने बे पर हमला कर दिया. इसके अलाव उन्होंने बीच बचाव करने आए तीन पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया. पुलिस ने ब्लैकमेल और हमला करने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.