लॉस एंजिलिस : जैक ब्लैक अपने बडे भाई की मौत को जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे लेकिन एड्स से जान गंवाने वाले अपने भाई की 25वीं बरसी पर बचपन में उनके साथ बिताए दिनों की यादें बडी शिद्दत के साथ उसकी आंखों के सामने तैरती रहीं. ‘स्कूल आफ रॉक’ के स्टार जैक को उनकी कामेडी के लिए जाना जाता है.
उनका कहना है कि उनका शुरुआती कैरियर मादक पदार्थो की लत, तलाक और अपने 31 वर्षीय भाई होवार्ड की मौत की दुखद यादों से भरा हुआ था. ब्लैक ने अस मैगजीन से बातचीत में कहा, ‘ परिवार के किसी सदस्य को खोना सबसे बुरी बात होती है. मौत अचानक नहीं आती. हम धीरे धीरे उसे आते हुए देखते हैं.’
उन्होंने आगे कहा,’ मेरा भाई इतना खुशमिजाज और जिंदगी से प्यार करने वाला था. ऐसा लगा कि हमारी कोई दौलत लुट गयी. उनकी मौत से तबाही सी आ गयी. हम सबके लिए यह मुश्किल भरा समय था. लेकिन सबसे मुश्किल हालात मेरी मां के लिए थे जिन्होंने होवार्ड को खोया था. सच कहूं तो वह कभी इससे उबर नहीं पायीं.’
अपने बडे भाई होवार्ड से 11 साल छोटे और इस समय 46 वर्षीय ब्लैक आज भी अपने भाई को अपनी जिंदगी की सबसे बडी प्रेरणा मानते हैं. ब्लैक ने कहा, ‘मुझ पर मेरे भाई का बहुत असर था. पहली बार मैं उसके साथ रॉक कंसर्ट में गया. वह इतना जिंदादिल, क्रिएटिव और शानदार था. उन्होंने ही संगीत के प्रति मेरी रुचि पैदा की.’