गर्भावस्था ने उड़ा दी थी शकीरा की नींद

हाल ही में मां बनीं शकीरा को याद है कि जब वह गर्भवती थीं तो बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने के चक्कर में उनकी रातों की नींद ही उड़ गई थी. डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि ‘हिप्स डोंट लाई’ की हिटमेकर के अनुसार, सेहत के प्रति खासी सजगता की वजह से वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

हाल ही में मां बनीं शकीरा को याद है कि जब वह गर्भवती थीं तो बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने के चक्कर में उनकी रातों की नींद ही उड़ गई थी.

डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि ‘हिप्स डोंट लाई’ की हिटमेकर के अनुसार, सेहत के प्रति खासी सजगता की वजह से वह इंटरनेट पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में घंटों सर्फ करती रहती थीं और कई बार तो पूरी रात इसी काम में बिता देती थीं.

उन्होंने कहा ‘मेरे लिए गर्भावस्था का समय मुश्किल नहीं था क्योंकि न तो मुङो उल्टियां होती थीं और न ही अजीबोगरीब तरीके से मेरा वजन बढ़ा, न ही मैं बेहिसाब खाती थी. लेकिन कुछ गलत न हो जाए, यह देखने के लिए मैंने इंटरनेट पर खूब समय बिताया और मेरी रातों की नींद इसी की भेंट चढ़ गई.

Next Article

Exit mobile version