ब्राउन पर हुआ 376 डालर का जुर्माना
रैपर क्रिस ब्राउन ने अपने निजी आवास पर एक विशालकाय पेंटिंग बनवा कर आफत मोल ले ली. शहर की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में शहर प्रशासन ने उन पर 376 डॉलर का जुर्माना कर दिया. एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि 24 वर्षीय ब्राउन के पड़ोसियों ने शिकायत की […]
रैपर क्रिस ब्राउन ने अपने निजी आवास पर एक विशालकाय पेंटिंग बनवा कर आफत मोल ले ली. शहर की आचार संहिता
का उल्लंघन करने के आरोप में शहर प्रशासन ने उन पर 376 डॉलर का जुर्माना कर दिया.
एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि 24 वर्षीय ब्राउन के पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि ब्राउन के चार मंजिला मकान की एक दीवार पर जो पेंटिंग की गई है वह अत्यंत भयावह लगती है. इस पेंटिंग में नुकीले दांत और बड़ी बड़ी आंखों वाले भूतों जैसी कुछ रचनाएं हैं.
हॉलीवुड डेल सिविक एसोसिएशन के अध्यक्ष पेट्टी नेग्री ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने फोन पर और ईमेल भेज कर शिकायत की कि इस पेंटिंग से बच्चे डरते हैं.
यही शिकायतें ब्राउन पर जुर्माने का कारण बन गईं. नेग्री ने कहा ‘उम्मीद है कि अब ब्राउन एक अच्छे पड़ोसी साबित होंगे.