‘आयरन मैन’ स्टार ग्वेंथ पाल्ट्रो लंदन में एक रेस्त्रं खोलना चाहती हैं जिसके मेन्यू में वह सलाद, टूना बर्गर, सैलमन बर्गर और टाकोस जैसी खानपान की चीजें शामिल करेंगी.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 40 वर्षीय पाल्ट्रो ने हाल ही में ‘ईट्स ऑल गुड’ नाम की अपने दूसरी कुक बुक जारी की थी. उनका कहना है कि वह अपने रेस्त्रं के मेन्यू में अपने पसंदीदा स्वास्थ्यप्रद आहार शामिल करना चाहेंगी.
पाल्ट्रो ने कहा, ‘‘मैं लंदन में एक रेस्त्रं खोलूंगी जहां मेरी किताब में शामिल सभी स्वास्थप्रद सलाद, टूना बर्गर, सैलमन बर्गर और टाकोस परोसे जाएंगे.’’