जेवरों पर पति का नाम अंकित करवा रही हैं निकी रीड
ट्वाईलाइट की स्टार निकी रीड ने यह खुलासा किया है कि जेवरों के उनके हालिया संग्रह के पीछे की प्रेरणा उनके पति हैं. यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, रीड ने कहा कि उन्होंने अपने पति पॉल मैकडोनल के प्रेम पत्रों को जेवरों पर अंकित करवाया है. संगीतकार और ‘अमेरिकन आइडल’ के पूर्व प्रतिभागी पॉल […]
ट्वाईलाइट की स्टार निकी रीड ने यह खुलासा किया है कि जेवरों के उनके हालिया संग्रह के पीछे की प्रेरणा उनके पति हैं.
यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, रीड ने कहा कि उन्होंने अपने पति पॉल मैकडोनल के प्रेम पत्रों को जेवरों पर अंकित करवाया है. संगीतकार और ‘अमेरिकन आइडल’ के पूर्व प्रतिभागी पॉल से रीड की शादी दो साल पहले हुई थी. रीड ने कहा, ‘‘पॉल और मैंने जो कुछ भी लिखा, वह सब प्यार के बारे में है. लगभग 20 प्रेम पत्रों के छोटे-छोटे हिस्सों को मैंने कुछ जेवरों पर नक्काशी से अंकित करवाया है.’’