इडरिस एल्बा ने किया ‘जुरासिक वर्ल्ड’ में काम की अफवाह से इनकार
‘पैसिफिक रिम’ के स्टार इडरिस एल्बा ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि चौथी ‘जुरासिक पार्क’ फिल्म को लेकर उनसे बातचीत चल रही है.डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, जब उन्हें इस फिल्म में लिए जाने की खबरें सामने आईं तो एल्बा के प्रचारक ने कहा कि […]
‘पैसिफिक रिम’ के स्टार इडरिस एल्बा ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि चौथी ‘जुरासिक पार्क’ फिल्म को लेकर उनसे बातचीत चल रही है.डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, जब उन्हें इस फिल्म में लिए जाने की खबरें सामने आईं तो एल्बा के प्रचारक ने कहा कि यह कहानी सच नहीं है.
एल्बा को ‘जुरासिक पार्क’ की चौथी कड़ी में लिए जाने की अफवाहें सबसे पहले दो वेबसाइटों पर आईं. ये साइट्स थीं-जुरासिक वर्ल्ड मूवी न्यूज और एक्टिंग ऑडिशन्स. ऐसा नहीं है कि सिर्फ इस ब्रितानी स्टार का नाम ही इस फिल्म से जोड़ा गया है. जोश ब्रोलिन, ब्रेयस डैलास हॉवर्ड और सिंपकिंस को भी पहले इस फिल्म में लिए जाने की अटकलें लगाई जा चुकी हैं.
कोलिन टरीवोरो वर्ष 2001 की ‘जुरासिक पार्क 3’ की अगली कड़ी बनाने के लिए तैयार हैं, जिसमें एक नया डायनासोर दिखाया जाएगा. इस अगली फिल्म की अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.