फिर गर्भवती हैं बेयोंस
न्यूयार्क: पॉप गायिका बेयोंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म की तैयारियों में लगी हैं. यह उनका रैपर पति जे जेड से दूसरा बच्चा होगा. जनवरी 2012 में अपनी पहली संतान बेटी ब्लयू आइवी कार्टर की मां बनने वाली 31 वर्षीय बेयोंस अब फिर से गर्भवती हैं. न्यूयार्क पोस्ट में यह समाचार प्रकाशित हुआ है. रिपोटरे […]
न्यूयार्क: पॉप गायिका बेयोंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म की तैयारियों में लगी हैं. यह उनका रैपर पति जे जेड से दूसरा बच्चा होगा.
जनवरी 2012 में अपनी पहली संतान बेटी ब्लयू आइवी कार्टर की मां बनने वाली 31 वर्षीय बेयोंस अब फिर से गर्भवती हैं. न्यूयार्क पोस्ट में यह समाचार प्रकाशित हुआ है.
रिपोटरे के अनुसार, पॉप स्टार के बारे में कहा जा रहा है कि वह बड़ी सावधानी से लोगों की नजरों से अपनी गर्भावस्था को छुपाने का प्रयास कर रही हैं और इसके लिए वस्त्रों का चयन सोचसमझकर कर रही हैं.