और अब देखिए मूंछों वाली लेडी गागा को…
लॉस एंजिलिस : अपने अजीबो-गरीब फैशन के लिए जानी जाने वाली पॉप गायिका लेडी गागा ने अब नकली मूंछें लगा कर अपने दीवानों को हैरान किया है.‘बॉर्न दिस वे’ स्टार अपने आने वाले संगीत एलबम आर्टपॉप के प्रचार के लिए को जर्मनी गयी हुई है जहां एक होटल से निकलते समय उन्हें इस नए रुप […]
लॉस एंजिलिस : अपने अजीबो-गरीब फैशन के लिए जानी जाने वाली पॉप गायिका लेडी गागा ने अब नकली मूंछें लगा कर अपने दीवानों को हैरान किया है.‘बॉर्न दिस वे’ स्टार अपने आने वाले संगीत एलबम आर्टपॉप के प्रचार के लिए को जर्मनी गयी हुई है जहां एक होटल से निकलते समय उन्हें इस नए रुप में देखा गया.
इंटरटेनमेंट वाइज की खबर के अनुसार गागा ने साथ में काले रंग की बिकनी जैसा कपड़ा और अपने पसंदीदा काले रंग के बूट पहने थे.इससे पहले दिन में अपने नए एलबम के वल्र्ड प्रीमियर से पहले भी 27 वर्षीय गागा ने ऐसा ही कुछ अजीबो गरीब रुप अपनाया था. तब उन्होंने अपने सिर पर एक बड़ी त्रिकोणीय टोपी लगायी थी.