नये टैटू के साथ नजर आएंगे कीथ अर्बन
‘काउंटी’ स्टार कीथ अर्बन ने अपनी बांह पर एक नया टैटू बनवाया है जिस पर उनकी पत्नी निकोल किडमैन का नाम लिखा हुआ है.एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, ‘अमेरिकन आइडॅल’ के जज अर्बन जब अमेरिकी टीवी के ‘द जिम्मी किमेल शो’ में अपने नवीनतम एलबम ‘फ्यूज’ के प्रचार के लिए आये थे उस समय […]
‘काउंटी’ स्टार कीथ अर्बन ने अपनी बांह पर एक नया टैटू बनवाया है जिस पर उनकी पत्नी निकोल किडमैन का नाम लिखा हुआ है.
एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, ‘अमेरिकन आइडॅल’ के जज अर्बन जब अमेरिकी टीवी के ‘द जिम्मी किमेल शो’ में अपने नवीनतम एलबम ‘फ्यूज’ के प्रचार के लिए आये थे उस समय उनका यह टैटू लोगों को दिख गया.अर्बन ने छोटी बाजू वाले कपड़े पहन रखे थे और जब वह गिटार पर गाने लगे तब यह टैटू नजर आया. 45 वर्षीय अभिनेता ने अपनी अभिनेत्री पत्नी निकोल के नाम का टैटू अपने दाहिने बांह पर पहले से ही बनवा रखा है.