क्‍यों जस्टिन बोले, ”माफी मांग-मांगकर तंग आ गया हूं”

लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर अब उनकी गलतियों के लिए लोगों द्वारा की जा रही आलोचनाओं की परवाह नहीं करते और वह अब हर बार किसी गलती पर माफी मांगने से उपर उठ गए हैं. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, ‘सॉरी’ जैसा हिट गाना देने वाले बीबर दो बार गिरफ्तार किए जा चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:54 AM

लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर अब उनकी गलतियों के लिए लोगों द्वारा की जा रही आलोचनाओं की परवाह नहीं करते और वह अब हर बार किसी गलती पर माफी मांगने से उपर उठ गए हैं. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, ‘सॉरी’ जैसा हिट गाना देने वाले बीबर दो बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

महज 21 साल की उम्र में वह कई अन्य आपत्तियों के बीच कानूनी पचडों में फंस चुके हैं लेकिन वह समझते हैं कि आखिर क्यों लोग उनकी गलतियों के लिए उनकी आलोचना करते हैं. इसके साथ ही उनका यह भी मानना है कि आलोचना करने वाले लोगों को यह अहसास नहीं है कि एक किशोर होना या स्पॉटलाइट में बडा होना किस तरह से चीजों को कहीं ज्यादा बडा बना देता है.

बीबर ने कहा , ‘यह सच्चाई है कि लोग मुझे गलतियां करते देखने के लिए तैयार नहीं थे और यह वास्तव में पाखंडपूर्ण है. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि यदि आप 19 या 20 साल के हैं तो गलतियां करते हैं. निश्चित तौर पर मेरी पहुंच ज्यादा चीजों तक है और मुझ पर बारीकी से नजर रखी जाती है. हर समय कैमरे मुझ पर लगे रहते हैं. मैं यह समझता हूं लेकिन मैं माफी मांग-मांगकर थक चुका हूं.’

Next Article

Exit mobile version