ब्रैड पिट ने की साबुन से तौबा..
सुपरस्टार ब्रैड पिट ने साबुन का इस्तेमाल बंद कर दिया है और इसकी वजह है घरेलू नुस्खों यानी पारंपरिक और प्राकृतिक चीजों को बढ़ावा देना.खबर है कि इस सुपरस्टार ने अब साबुन की जगह नींबू, पानी और सेब से बने सिरका का इस्तेमाल करना शुरु किया है. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘वल्र्ड वार […]
सुपरस्टार ब्रैड पिट ने साबुन का इस्तेमाल बंद कर दिया है और इसकी वजह है घरेलू नुस्खों यानी पारंपरिक और प्राकृतिक चीजों को बढ़ावा देना.खबर है कि इस सुपरस्टार ने अब साबुन की जगह नींबू, पानी और सेब से बने सिरका का इस्तेमाल करना शुरु किया है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘वल्र्ड वार जेड’ के अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अब स्नान के लिए पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करना शुरु किया है क्योंकि उनका मानना है कि यह पर्यावरण और प्रकृति के लिए अच्छा होगा. ब्रैड का कहना है कि उन्होंने साबुन में टॉक्सिन होने के बारे में पढ़ा है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महूसस किया कि इस तरह की चीजों का इस्तेमाल न केवल हमारी पृथ्वी के लिए खतरनाक है, बल्कि इससे मनुष्यों की उम्र पर भी प्रभाव पड़ता है जिससे वे असमय बूढ़े हो रहे हैं.’’