पिता बनकर खुश हैं रॉबी विलियम्स
गायक रॉबी विलियम्स को लगता था कि पिता बनने के बाद बच्चे के लिए बहुत सारे काम करने पड़ेंगे, लेकिन अब पिता बनने के बाद उन्हें ऐसा नहीं लगता बल्कि उनका कहना है कि यह एक बहुत अच्छा अनुभव है. ‘‘कैंडी’’ गाने के गायक रॉबी और उनकी पत्नी आयदा फील्ड की एक बेटी है. 40 […]
गायक रॉबी विलियम्स को लगता था कि पिता बनने के बाद बच्चे के लिए बहुत सारे काम करने पड़ेंगे, लेकिन अब पिता बनने के बाद उन्हें ऐसा नहीं लगता बल्कि उनका कहना है कि यह एक बहुत अच्छा अनुभव है.
‘‘कैंडी’’ गाने के गायक रॉबी और उनकी पत्नी आयदा फील्ड की एक बेटी है. 40 वर्षीय गायक ने कहा कि उन्हें लगता था कि पिता बनने के बाद बहुत सारे काम करने होंगे और यह थकान भरा होगा.
डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार विलियम्स ने कहा, ‘‘पिता बनने के बाद जो आपको मिलता है वह देखकर मैं चकित हो गया क्योंकि पितृत्व के बारे में बहुत ज्यादा अच्छी बातें नहीं सुनी थीं. मेरी बेटी बहुत ही प्यारी और शरीफ है. अपना बच्चा होने से अधिक आनंददायी कोई और बात नहीं होती.’’