‘30 रॉक’ के स्टार अभिनेता एलेक बैल्डविन को यदि अभिनय छोड़ना भी पड़ जाए तो भी उन्हें इसका कोई मलाल नहीं होगा.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘ब्लू जैसमिन’ के स्टार ने कहा कि अगर उन्हें अभिनय छोड़ना पड़ता है तो एक सामान्य जीवन जीकर उन्हें खुशी होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अभिनय कोई लत है. अगर मैं कल से अभिनय करना बंद भी कर दूं तो भी कोई परवाह नहीं. अगर आप मुझे कहें कि मुझे अपने परिवार की देखभाल के लिए न्यूयॉर्क स्थित अपनी संपत्ति बेचनी होगी तो मुझे उसमें भी कोई ऐतराज नहीं होगा.’’
हालांकि 55 वर्षीय इस अभिनेता का मानना है कि अभिनय एक मुश्किल काम है और यदि कोई इसमें सफल होना चाहता है तो उसे बदलते समय के साथ खुद को ढाल लेना चाहिए या फिर इस सपने को भूल जाना चाहिए.