मशहूर पॉप गायक जस्टिन बीबर ने अपना नया गाना ‘रिकवरी’ जारी किया है. यह गाना उनकी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज के साथ उनका रिश्ता टूटने से प्रेरित है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस 19 वर्षीय गायक ने यह गाना बीते 27 अक्तूबर को जारी किया. बीबर फिलहाल अपने 10 सप्ताहों की ‘म्यूजिक मंडेज’ श्रृंखला के चौथे सप्ताह में हैं.
बीबर ने कहा, ‘‘यह गाना ‘रिकवरी’ मेरे द्वारा लिखे गए गानों में से मुङो सबसे खास लगता है. रिकवरी कहता है कि आप जिंदगी में यूं ही टूटकर बिखर या चीजें खत्म नहीं कर सकते. आपको आगे बढ़ना होता है और इससे उबरना होता है.’’
बीबर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं अलगाव की बेहद खराब स्थिति से गुजर रहा था. और जब आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आप सोचते हैं कि दुनिया खत्म होने वाली है और फिर आप अगले दिन उठते हैं तो आपको लगता है कि जिंदगी को तो चलते जाना है.’’रिकवरी में बीबर को अपने पुराने प्यार का साथ वापस पाने की इच्छा जताते हुए दिखाया गया है.