न्यूयार्क : अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने सादे तरीके से अपने पति और दोस्तों के साथ अपना 46वां जन्मदिन मनाया.
न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार अभिनेत्री को अपने जन्मदिन 28 अक्तूबर की दोपहर में उनके पति डैनी मोडर के साथ वेस्ट विलेज में देखा गया. इससे पहले दोनों ने अपने दोस्तों के साथ जलपान किया.रॉबर्ट्स क्रिसमस पर रिलीज होने वाले फिल्म ‘अगस्त: ओसेज काउंटी’ में अभिनय का जलवा बिखेरेंगी. उनके अलावा मेरील स्टरीप, इवान मैक्ग्रेगर, जुलियट लेविस और डरमोट मुलरोनी भी फिल्म में अभिनय करेंगे.