क्रिस ब्राउन को लेकर चिंतित हैं माइक टायसन
न्यूयार्क : पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन आर एंड बी गायक क्रिस ब्राउन को लेकर लेकर चिंतित हैं. ब्राउन को इस सप्ताहांत एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है. ई न्यूज की खबरों के मुताबिक, टायसन का मानना है कि 24 वर्षीय ब्राउन को खुद पर काबू रखने […]
न्यूयार्क : पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन आर एंड बी गायक क्रिस ब्राउन को लेकर लेकर चिंतित हैं. ब्राउन को इस सप्ताहांत एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है.
ई न्यूज की खबरों के मुताबिक, टायसन का मानना है कि 24 वर्षीय ब्राउन को खुद पर काबू रखने की जरुरत है.
टाइसन ने कहा, ‘‘मैं उसे :ब्राउन: लेकर चिंतित हूं क्योंकि वह वास्तव में बहुत प्यारा लड़का है. उसकी प्रशंसा करना मुङो अच्छा लगता है.’’