प्रशंसकों की आलोचना के बाद पिंक ने किया पति का बचाव
लंदन : हॉलीवुड गायिका पिंक कुछ प्रशंसकों द्वारा अपने पति की आलोचना किये जाने के बाद गुस्से में आ गयीं. प्रशंसकों ने उनके पति केरी हार्ट की उस समय आलोचना की जब उनकी अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वाली एक तस्वीर जारी हुयी. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, […]
लंदन : हॉलीवुड गायिका पिंक कुछ प्रशंसकों द्वारा अपने पति की आलोचना किये जाने के बाद गुस्से में आ गयीं. प्रशंसकों ने उनके पति केरी हार्ट की उस समय आलोचना की जब उनकी अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वाली एक तस्वीर जारी हुयी.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 2011 में अपनी बेटी विलो सागा को जन्म देने वाली ‘प्राइस टैग’ की 34 वर्षीय गायिका ने ट्विटर पर इन आलोचनाओं का जबाव दिया है. पिंक ने लिखा है कि अगर किसी को उनके पति से अधिक मोटरसाइकिल चलाने का अनुभव है तो वह उसकी सलाह सुन सकती हैं.