नए एलबम पर काम कर रही हैं एलियाना लोहान

मुश्किलों में घिरी रहने वाली स्टार लिंडसे लोहान की छोटी बहन एलियाना आजकल काफी व्यस्त हैं.खबर है कि एलियाना अपने एलबम को लेकर काम कर रही हैं जिसे लेकर इन दिनों वे काफी व्यस्त हैं. रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय मॉडल के पिछले दो एलबम ‘क्रिसमस विद एली लोहान’ और ‘लोहान हॉलीडे’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 11:12 AM

मुश्किलों में घिरी रहने वाली स्टार लिंडसे लोहान की छोटी बहन एलियाना आजकल काफी व्यस्त हैं.खबर है कि एलियाना अपने एलबम को लेकर काम कर रही हैं जिसे लेकर इन दिनों वे काफी व्यस्त हैं.

रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय मॉडल के पिछले दो एलबम ‘क्रिसमस विद एली लोहान’ और ‘लोहान हॉलीडे’ थे. एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें मॉडलिंग करना पसंद है लेकिन वह बदलाव के लिए भी तैयार हैं. वे पूरे दिल से प्रस्तुति देती हैं.’’

Next Article

Exit mobile version