रिहाना ने हाथ पर बनवाया मेंहदीनुमा टैटू बनवाया
आर एंड बी स्टार रिहाना ने अपने हाथ पर मेंहदीनुमा टैटू बनवाया है. यह टैटू उन्होंने चर्चित टैटू कलाकार बैंग बैंग मैककर्डी और कैली से बनवाया है, जिन्होंने पूरे 11 घंटे में उनके हाथों में यह टैटू तैयार किया. यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार बारबाडोस की इस स्टार ने अपने दाएं हाथ की उंगलियों […]
आर एंड बी स्टार रिहाना ने अपने हाथ पर मेंहदीनुमा टैटू बनवाया है. यह टैटू उन्होंने चर्चित टैटू कलाकार बैंग बैंग मैककर्डी और कैली से बनवाया है, जिन्होंने पूरे 11 घंटे में उनके हाथों में यह टैटू तैयार किया.
यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार बारबाडोस की इस स्टार ने अपने दाएं हाथ की उंगलियों और कलाई पर यह टैटू बनवाया है. मैककर्डी ने कहा, ‘‘उनके हाथों का टैटू मेंहदी जैसा दिख रहा है और बहुत खूबसूरत लग रहा है.’’रिहाना( 35 )ने इसी महीने यूट्यूब पर अपने इसी हाथ पर बने टैटू का वीडियो पोस्ट किया था. इस टैटू को उन्होंने न्यूजीलैंड में बनवाया था. उनका कहना था कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें दर्द हो रहा था और उनका हाथ खून से लथपथ हो गया था लेकिन वह चुप रही थीं.