समलैंगिक होने की अफवाहों से कैरी वाशिंगटन बेपरवाह
लॉस एंजिलिस : अपने निजी जीवन को पूरी तरह गोपनीय रखने वाली अदाकारा कैरी वाशिंगटन का कहना है कि उनके समलैंगिक होने की अफवाहों से वह जरा भी परेशान नहीं होतीं. 36 वर्षीय यह स्टार अभिनेत्री अपने पति नैम्डी एसोमघा के साथ अपने होने वाले पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने द एडवोकेट […]
लॉस एंजिलिस : अपने निजी जीवन को पूरी तरह गोपनीय रखने वाली अदाकारा कैरी वाशिंगटन का कहना है कि उनके समलैंगिक होने की अफवाहों से वह जरा भी परेशान नहीं होतीं.
36 वर्षीय यह स्टार अभिनेत्री अपने पति नैम्डी एसोमघा के साथ अपने होने वाले पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने द एडवोकेट को बताया कि इस तरह की अफवाहें इसलिए पैदा होती हैं क्योंकि उनके निजी जीवन के बारे में लोगों के बीच कुछ खास जानकारी आती ही नहीं है. इसीलिए कुछ भी मनगढ़ंत कह दिया जाता है.
वॉशिंगटन ने कहा, ‘‘यह देखना बहुत मजेदार है कि यदि कोई सार्वजनिक व्यक्ति अपने निजी जीवन की जानकारी साझा नहीं करता है तो लोग किस तरह इस खाली जगह को अपनी मनगढंत बातों से भरने के लिए उतावले रहते हैं. मैं इनकी कुंठा समझ सकती हूं कि किस तरह लोग मेरी किसी अन्य महिला के साथ रेड कारपेट पर गले लगती हुई तस्वीरों साझा करके कहते हैं-देखा आपने?’’