बेयोंस के पिता करवंचना मामले में फंसे

पॉप स्टार बेयोंस के पिता मैथ्यू नोवेल्स करीब 12 लाख डालर की राशि कर के रुप में नहीं चुकाने को लेकर समस्याओं में घिर गए हैं. इंटरनल रेवेन्यू सर्विस के अधिकारियों ने वर्ष 2010 से 2011 की अवधि के लिए बेयोंस के पिता पर मुकदमा ठोक दिया है. वर्ष 2011 में अपनी बेटी के प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

पॉप स्टार बेयोंस के पिता मैथ्यू नोवेल्स करीब 12 लाख डालर की राशि कर के रुप में नहीं चुकाने को लेकर समस्याओं में घिर गए हैं. इंटरनल रेवेन्यू सर्विस के अधिकारियों ने वर्ष 2010 से 2011 की अवधि के लिए बेयोंस के पिता पर मुकदमा ठोक दिया है.

वर्ष 2011 में अपनी बेटी के प्रबंधक के पद से इस्तीफा देने वाले मैथ्यू पर कथित रुप से वर्ष 2010 का 485, 575 डालर और वर्ष 2011 का 728, 004 डालर कर के रुप में बकाया है. टीएमजेड आनलाइन ने यह खबर दी है.

Next Article

Exit mobile version