‘द ग्रेट गैट्सबाय’ स्टार इसला फिशर अपनी आगामी फिल्म ‘नाउ यू सी मी’ की शूटिंग के दौरान पानी के भीतर शूटिंग के दौरान डूबने के डर से सिहर उठी थीं.
डेली स्टार के अनुसार 37 वर्षीय अदाकारा ने नई फिल्म में एक निडर किरदार की भूमिका निभाई है.
एक दृश्य के लिए फिशर को चेन में बांधकर पानी के टैंक में डुबो दिया गया. इस दृश्य की शूटिंग के दौरान वह काफी डर गई थीं क्योंकि उन्होंने जो चेन पहन रखी थी, वह उलझ गई थी.