फैशन रेंज शुरु नहीं कर रही सूरी क्रूज
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की सात वर्षीय पुत्री अपना फैशन रेंज शुरु नहीं कर रही है. कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार एक प्रवक्ता ने संबंधित खबरों का खंडन करते हुए पुष्टि की है कि सूरी कपड़ों का अपना रेंज शुरु नहीं कर रही है. ऐसी खबरें आ रही थीं कि सूरी ने इस संबंध में 23 लाख […]
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की सात वर्षीय पुत्री अपना फैशन रेंज शुरु नहीं कर रही है.
कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार एक प्रवक्ता ने संबंधित खबरों का खंडन करते हुए पुष्टि की है कि सूरी कपड़ों का अपना रेंज शुरु नहीं कर रही है. ऐसी खबरें आ रही थीं कि सूरी ने इस संबंध में 23 लाख डॉलर का करार किया है. यह भी कहा जा रहा था कि उसकी मां कैटी होम्स उसकी बिजनेस पार्टनर होंगी.
परिवार के एक प्रतिनिधि ने कहा कि इस बारे में आ रहीं खबरें सही नहीं हैं.