23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल ने अभिनेत्री हेडी लमार के 101वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर किया याद

नयी दिल्ली : गूगल ने हॉलीवुड अदाकारा हेडी लमार के 101वें जन्मदिन पर उनको समर्पित एक डूडल बनाया है. ऑस्ट्रियन और अमेरिकी फिल्म अदाकारा के रेखाचित्र के जरिए उनके करियर को दर्शाया गया है. इसमें वह शो रील के साथ ग्रीन गाउन में नजर आती हैं. 40 के दशक का फील देने के लिए डूडल […]

नयी दिल्ली : गूगल ने हॉलीवुड अदाकारा हेडी लमार के 101वें जन्मदिन पर उनको समर्पित एक डूडल बनाया है. ऑस्ट्रियन और अमेरिकी फिल्म अदाकारा के रेखाचित्र के जरिए उनके करियर को दर्शाया गया है. इसमें वह शो रील के साथ ग्रीन गाउन में नजर आती हैं.

40 के दशक का फील देने के लिए डूडल ने एक साउंडट्रेक तैयार किया है जिसे कंपोजर एडम इवर हडानी ने तैयार किया है. ऑस्टिया के वियना में नौ नवंबर 1914 को जन्मीं हेडविग इवा मारिया किसलर, लमार की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती थी. 1920 के दशक में निर्माता मैक्स रीनहार्डट उन्हें बर्लिन लेकर आए और अदाकारा के तौर पर उनकी शुरुआत हुयी.
1933 की शुरुआत में 18 साल की उम्र में गुस्ताव मेकेटी की फिल्म (एक्सटेसी) में उन्होंने काम किया. हॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म थी अल्जीयर्स (1938) और स्पेंशर ट्रेसी, क्लार्क गेबल और जिमी स्टीवर्ट की तरह वह मशहूर हो गयीं. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘आई टेक दिस वुमन’ (1940), ‘कम लाइव विद मी’ (1941), ‘एच एम पल्हाम, एश्क’ (1941) और ‘सेमसन एंड डेलिला’ (1949) थी.
अभिनय करियर से उब चुकी लमार की दिलचस्पी अप्लाइड साइंस में जगी और अपने ज्ञान का इस्तेमाल उन्होंने इस क्षेत्र में किया. 1942 में उन्होंने ‘सीक्रेट कम्युनिकेशन सिस्टम’ आइडिया का पेटेंट कराया. बाद में इसने सुरक्षित सैन्य संवाद और मोबाइल फोन टैक्नोलॉजी के लिए अहम भूमिका निभायी. लमार का 85 साल की उम्र में 19 जनवरी 2000 को कासेलबेरी, फ्लोरिडा में निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें