शराब से दूर रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं लोवाटो

हॉलीवुड गायक डेमी लोवाटो के बारे में खबर है कि वह अपनी नशे की समस्या को गंभीरता से ले रही हैं और शराब से दूर रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, ‘एक्स फैक्टर’ स्टार को पिछले सप्ताह मैनहट्टन में अपने करीबी दोस्तों के साथ खाना खाते हुये देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 11:24 AM

हॉलीवुड गायक डेमी लोवाटो के बारे में खबर है कि वह अपनी नशे की समस्या को गंभीरता से ले रही हैं और शराब से दूर रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, ‘एक्स फैक्टर’ स्टार को पिछले सप्ताह मैनहट्टन में अपने करीबी दोस्तों के साथ खाना खाते हुये देखा गया लेकिन उन्होंने इस बात का खास ख्याल रखा कि आसपास शराब नहीं हो.

एक सूत्र ने बताया कि डेमी के दोस्तों ने इस बात का खास ख्याल रखा कि टेबल पर शराब न हो और उन लोगों ने अनुरोध किया कि भोजन में किसी तरह से शराब का कॉकटेल नहीं हो.21 वर्षीय लोवाटो 2011 में पुनार्वास केंद्र से बाहर आईं और अब लॉसएंजिलिस में रह रही हैं.

Next Article

Exit mobile version