केटी पेरी ने लेडी गागा के साथ प्रतिद्वंद्विता को खारिज किया

पॉप स्टार केटी पेरी को नहीं लगता कि लेडी गागा के साथ उनकी तुलना करना किसी भी तरीके से ठीक है. हाल ही में केटी पेरी के दोनों ही एकल एलबम ‘रोर’ और ‘अप्लॉज’ गागा के एलबम के साथ ही रिलीज हुए थे जिसके कारण ही दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता की बात ने जोर पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 12:07 PM

पॉप स्टार केटी पेरी को नहीं लगता कि लेडी गागा के साथ उनकी तुलना करना किसी भी तरीके से ठीक है. हाल ही में केटी पेरी के दोनों ही एकल एलबम ‘रोर’ और ‘अप्लॉज’ गागा के एलबम के साथ ही रिलीज हुए थे जिसके कारण ही दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता की बात ने जोर पकड़ा था.एंटरटेनमेंट वीकली की खबर के अनुसार, पेरी ने माना कि उनके प्रशंसकों के बीच कथित प्रतिद्वंद्विता युद्धस्तर पर जारी है, उनके प्रशंसक इसे लेकर बेहद संजीदा हैं.

पेरी ( 29 )ने कहा, ‘‘गागा और मैंने सार्वजनिक रुप से इससे इंकार किया है. ये सही नहीं है क्योंकि आप संगीत महसूस करना चाहते हैं, इसे समझना चाहते हैं और इससे खुद को जोड़ना चाहते हैं. आप इसे प्रतिद्वंद्विता के रुप में नहीं देख सकते क्योंकि इससे आपका संगीत को पसंद करने का कारण ही खत्म हो जाएगा. लेकिन मुङो यह भी लगता है कि हमारा प्रशंसक समूह काफी बड़ा और मजबूत है तभी वे हमारे बीच प्रतिद्वंद्विता देखते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version