‘स्टार ट्रेक 3’ को निर्देशित करेंगे जोए कॉर्निश
पैरामाउंट और स्काईडांस प्रोडक्शन्स अब अपनी फिल्म के लिए जोए कॉर्निश को निर्देशक के तौर पर लेने की योजना बना रहे हैं.खबर है कि जे जे अब्राम्स के फिल्म से बाहर होने के बाद अब प्रोडक्शन ‘स्टार ट्रेक’ श्रृंखला की अगली फिल्म के निर्देशक के तौर पर जोए कॉर्निश को लेना चाहता है. कॉर्निश ने […]
पैरामाउंट और स्काईडांस प्रोडक्शन्स अब अपनी फिल्म के लिए जोए कॉर्निश को निर्देशक के तौर पर लेने की योजना बना रहे हैं.खबर है कि जे जे अब्राम्स के फिल्म से बाहर होने के बाद अब प्रोडक्शन ‘स्टार ट्रेक’ श्रृंखला की अगली फिल्म के निर्देशक के तौर पर जोए कॉर्निश को लेना चाहता है.
कॉर्निश ने अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत ‘अटैक द ब्लॉक’ से शुरु की थी. फिल्म की कहानी ब्रिटेन के कुछ युवाओं की थी जो एलियन से खुद को बचाने का प्रयास करते हैं. वे फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टिन टिन’ की पटकथा लिखने वालों में से एक थे और उन्होंने ‘एंट-मैन’ की भी पटकथा लिखी थी. इसके अलावा वे परामाउंट के साथ भी काम चुके हैं. ‘स्नो क्रैश’ नाम की ये फिल्म एक उपन्यास पर आधारित थी. डेडलाइन की खबर के अनुसार, स्टूडियो काफी हद तक कॉर्निश को ‘स्टार ट्रेक’ के लिए लेने का मन बना चुका है.