मिली सायरस ने अपनी बांह पर बनवाया दादी मां का टैटू
पॉप गायिका मिली सायरस ने अब अपनी दादी लोरेटा फिनले की तस्वीर वाला टैटू अपनी बांह पर बनवाया है.डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, पहले से ही कई टैटू बनवा चुकी 20 वर्षीय गायिका ने अपनी दाहिनी कलाई पर दादी का एक नया टैटू बनवाया है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखवाया है ‘‘क्योंकि वह मेरी […]
पॉप गायिका मिली सायरस ने अब अपनी दादी लोरेटा फिनले की तस्वीर वाला टैटू अपनी बांह पर बनवाया है.डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, पहले से ही कई टैटू बनवा चुकी 20 वर्षीय गायिका ने अपनी दाहिनी कलाई पर दादी का एक नया टैटू बनवाया है.
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखवाया है ‘‘क्योंकि वह मेरी प्रिय हैं और मैं उनकी.’’मिली सायरस ने टिवट्र पर एक तस्वीर डाली है जो उन्होंने टैटू बनवाते समय खिंचवायी थी. तस्वीर में, वह एक बिस्तर पर लेटी हुयी हैं और टैटू कलाकार केट वॉन डी उनका टैटू बना रहा है.